भारत और पाकिस्तान के बीच 15 दिसंबर से श्रीलंका में सीरीज खेली जा सकती है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगले महीने दिसंबर में भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़ श्रीलंका में होगी.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 दिसंबर से श्रीलंका में सीरीज खेली जा सकती है. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगले महीने दिसंबर में भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़ श्रीलंका में होगी.
शुक्ला का कहना है कि दोनों टीमें कम से कम 5 मुकाबले खेलेंगी. शुक्ला ने ये भी कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट मैच खेलने के लिए दोनों देश इस सीरीज़ के लिए सहमत हैं. पाकिस्तान सरकार ने इस सीरीज़ को मंजूरी दे दी है. जबकि अभी भारत सरकार की तरफ से मंजूरी का इंतज़ार है.
राजीव शुक्ल ने कहा कि 15 दिसंबर के आसपास इस सीरीज़ का आगाज़ किया जाएगा. साथ ही शुक्ल ने कहा कि इस सीरीज़ के जरिए एक बार फिर दोनों देशों के बीच क्रिकेट की शुरूआत होगी.
हालांकि अभी बीसीसीआई ने कोई औपचारिक एलान नहीं किया है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत-पाक क्रिकेट सीरीज़ को लेकर 27 नवंबर को बीसीसीआई प्रेस कॉंफ्रेस कर ऐलान कर सकती है. जिसमें मैचों का पूरा कार्यक्रम और टीम का ऐलान हो सकता है.
इन्हें भी पढ़े
नागपुर टेस्ट: 79 रनों पर ढेर हुआ द.अफ्रीका, भारत को 136 रनों की बढ़त
खत्म होगा इंतजार, क्रिकेट इतिहास में अगला शुक्रवार होगा खास
छुट्टियों से लौटे विराट मीडिया से बचते दिखे पर अनुष्का ने दिए पोज