नागपुर. भारतीय क्रिकेट टीम ने जामथा स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका के साथ बुधवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के लिए भारत ने दो बदलाव किए हैं. वरुण एरॉन के स्थान पर रोहित शर्मा को मौका मिला है जबकि अमित मिश्रा ने अंतिम एकादश में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह ली है. भारत इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरा है.
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने एक परिवर्तन किया है. केल एबाट की जगह साइमन हार्मर को खिलाया जा रहा है. डेल स्टेन फिट नहीं होने की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं.
चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. उसने मोहाल में खेला गया पहला टेस्ट 108 रनों से जीता था. बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश में धुल गया था.
टीम भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और रोहित शर्मा.
टीमें : द. अफ्रीका : डीन एल्गर, स्टीयान वान जिल, फाफ दू प्लेसिस, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेन विलास, साइमन हार्मर, कागीसो राबाडा, मोर्ने मोकल और इमरान ताहिर.