नई दिल्ली. टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर को एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हरा दिया है. जोकोविच ने ये खिताब अपने नाम लगातार चौथी बार किया है. 28 साल के जोकोविच ने छह बार चैम्पियन रहें फेडरर को सेटों में 6-3, 6-4 से हराया.
ग्रुप मुकाबले में तीसरे रैंक के फेडरर से मिली हार पर सबक लेते हुए जोकोविच ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया है. जीत की खुशी को जाहिर करते हुए जोकोविच ने कहा कि ग्रुप मुकाबले में मिली हार को मैने एक सबक की तरह लिया था और इस मुकाबले में ज्यादा रिटर्न लगाए. यह सत्र मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं यह बिल्कुल नहीं कहूंगा कि मुझे इसकी उम्मीद थी लेकिन हां मैने हमेशा कि तरह इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
इस जीत के साथ ही जोकोविच का फेडरर के खिलाफ कॅरियर रिकार्ड 22-22 का हो गया है. चैंपियन खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को भी धूल चटाई थी जिनके खिलाफ भी उनका कॅरियर रिकार्ड 23-23 का हो गया है.