तमाम अटकलों और विवाद के बाद बीसीसीआई और पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच श्रीलंका में हो सकते हैं. दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच हो सकते हैं.
नई दिल्ली. तमाम अटकलों और विवाद के बाद बीसीसीआई और पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच श्रीलंका में हो सकते हैं. दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच हो सकते हैं.
‘भारत में क्रिकेट नहीं खेलेगा पाकिस्तान’
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कुछ दिन पहले भारत में क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान बीसीसीआई से मिले प्रस्ताव के तहत भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगी.
शहरयार ने कहा था कि यह द्विपक्षीय श्रृंखला तभी हो सकती है, जब भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में खेलने को राजी हो. बता दें कि पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से यूएई पाकिस्तान का घरेलू आयोजन स्थल बन चुका है.