नई दिल्ली। दुनिया का सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। फॉर्च्यून.कॉम के अनुसार दुनिया के सबसे तेज धावकों में शामिल उसैन बोल्ट (Usain Bolt) की संपत्ति से 12.7 मिलियन डॉलर करीब 98 करोड़ रुपए अचानक उनके बैंक खाते से निकाल लिए गए। कैरेबियाई देश जमैका के मशहूर खिलाड़ी उसैन बोल्ट (Usain Bolt) दुनिया के सबसे तेज धावकों के अलावा 8 बार के गोल्ड मेडल विजेता रहे है। जीवनभर की कमाई एक झटके में खत्म हो जाने के बाद फिलहाल बोल्ट ने कोर्ट जाने का निर्णय लिया है।
फॉर्च्यून.कॉम ने जमैका के स्प्रिंटर उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के वकील के हवाले से लिखा है कि, धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के किंग्स्टन स्थित निवेश फर्म स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज के खाते से 12 मिलियन डॉलर अचानक गायब होने का पता चला है। बोल्ट की कमाई का अधिकतर पैसा उनकी पेंशन के उपयोग में आना था।
बोल्ट के वकील लिंटन पी. गॉर्डन के अनुसार, उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को हाल ही में निवेशक कंपनी द्वारा उनके बैंक खाते से लगभग 12 मिलियन डॉलर की राशि निकाले जाने की खबर मिली थी। इतने पैसों का एकदम से निकल जाना किसी के लिए भी दुखद खबर हो सकती है, ऊपर से उसैन बोल्ट ने इस खाते को अपनी माता पिता के अलावा अपनी निजी पेंशन के हिस्से के रूप में खोला था। उनकी ये कमाई का एक बड़ा हिस्सा बुढ़ापे में उनका सहारा बनने वाला था, लेकिन राशि की एक बड़ी संख्या उनके बैंक खाते से अचानक गायब हो गई।
उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने अपने करियर के दौरान 3 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 8 गोल्ड मेडल जीते थे। ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल को जीतने के लिए बोल्ट मात्र 115 सेकंड ही दौड़े थे। उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को इस दौड़ के लिए कुल 119 मिलियन डॉलर की राशि ईनाम के तौर पर मिली थी।
ईनाम की राशि को अगर सेकंड में देखा जाए तो उन्होंने एक सेकंड में करीब 8.6 करोड़ रुपए कमाए। उसैन बोल्ट (Usain Bolt) की गिनती ब्राजील के फुटबॉलर दिवंगत पेले और अमेरिकी मुक्केबाजी चैंपियन मुहम्मद अली जैसे दिग्गजों के रूप में की जाती है। इसके अलावा सबसे कम समय में 100 मीटर और 200 मीटर की रेस का विश्व रिकॉर्ड उसैन बोल्ट के नाम दर्ज है।
बोल्ट के वकील लिंटन पी. गॉर्डन का कहना है कि, जमैका के वित्तीय सेवा आयोग ने फिलहाल अभी तक मुझे और बोल्ट को मामले को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। इसके अलावा अब तक कंपनी के साथ ना ही किसी तरह का संपर्क हुआ है। अगर गायब हुई राशि अगले 8 दिनों तक बोल्ट के खाते में वापिस नहीं आती है, तो वह इस मामले को किंग्स्टन की सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की योजना बना रहे हैं।
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश एलजी ने…
कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार…
कर्नाटक के नवलूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डकैतों के एक…