नई दिल्ली. आईपीएल 6 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में सस्पेंड हुए क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अन्य 33 लोगों से दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है.
श्रीसंत व अन्य निचली अदालत से क्लीन चिट पा चुके थे लेकिन दिल्ली पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किए है जिसमें सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर रखी गई है. हाईकोर्ट ने मामलें से जुड़े सभी दस्तावेजों को भी पेश करने का आदेश दिया है.
बता दें कि जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की पीठ से सभी 25 जुलाई को क्लीन चिट पा चुके थे. जिसमें फैसला लिया गया था कि जांचकर्ता प्रथम दृष्टया महाराष्ट्र संगठित अपराध रोकथाम कानून (मकोका) के तहत सभी सबूत पेश नहीं कर पाए है.
मामलें में निचली कोर्ट ने कहा था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के गिरोह के साथ संदीप नामक एक व्यक्ति के साथ सांठगांठ के सबूतों को दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम पेश कर नहीं पाई है इसलिए केस को खत्म किया जाता है.