ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
पर्थ. ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने आखिरी तक बल्लेबाज़ी करते हुए 290 रन बनाए है. जो कि ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर किसी भी विदेशी बल्लेबाज़ का सर्वाधिक स्कोर है.
इससे पहले इंग्लैंड के रेगिनाल्ड फोस्टर ने साल 1903 में सिडनी मैदान पर बतौर विदेशी खिलाड़ी सर्वाधिक 287 रन बनाए थे.
हालांकि टेलर 290 के स्कोर पर आउट होकर न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक 302 रन के स्कोर को तोड़ने से चूक गए. ये स्कोर न्यूज़ीलैंड के ही बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुलम ने बनाया था.
टेलर के इस बड़े स्कोर की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 624 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 65 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है.