पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिशेल स्टार्क ने रविवार को पर्थ के वाका मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 160.4 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर विशिष्ट क्लब में अपना नाम लिखवा लिया है. साथ ही स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
बता दें स्टार्क ने अपने 21वें ओवर की चौथी गेंद 160.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेकी थी. इससे पहले भी केवल चार और तेज गेंदबाज ही हैं जिन्होंने अधिकृत तौर पर 160 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद की है. इसमें पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम सबसे उपर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ न्यूलैंड्स में 2003 में 161.3 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस लिस्ट में स्ट्रेलिया के शान टैट और ब्रेट ली भी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के जैफ थॉमसन इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे. जिन्होंने 160.6 किमी की रफ्तार से गेंद की थी. इन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है. जिन्होंने अपने एक ओवर में 149, 150, 150, 160.4, 149, 151 की स्पीड से गेंद फेंकी थी.