भारत-द.अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन का लगातार बारिश होने के बाद रद्द कर दिया गया है. सुबह से ही बेंगलुरू में रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
बेंगलुरू. भारत-द.अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन का लगातार बारिश होने के बाद रद्द कर दिया गया है. सुबह से ही बेंगलुरू में रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
सुबह 10 बजे के करीब बारिश रुक गई थी और खेल को 10.30 बजे शुरू होने की घोषणा की गई थी, लेकिन आउटफील्ड की हालत को देखते हुए दोपहर करीब 2 बजे मैच रद्द कर दिया गया.
पहले दिन भारत का पलड़ा भारी
भारत ने पहले दिन शानिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे. शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद हैं.
वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे. भारत अभी भी द.अफ्रीका से 134 रन पीछे है. बतां दे कि चार मैचों की इस सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट अपने नाम किया था.