बेंगलुरु टेस्ट: पहले दिन भारत का पलड़ा भारी, 214 के जवाब में 80-0

भारत और द.अफ्रीका के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने द.अफ्रीका की पारी को 214 रनों पर समेट दिया.

Advertisement
बेंगलुरु टेस्ट: पहले दिन भारत का पलड़ा भारी, 214 के जवाब में 80-0

Admin

  • November 14, 2015 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बेंगलुरू. भारत और द.अफ्रीका के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने द.अफ्रीका की पारी को 214 रनों पर समेट दिया.

पहले दिन द.अफ्रीका के 214 रनों पर सिमट जाने के बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इससे पहले द.अफ्रीका ने एक बार फिर भारत के स्पिन अटैक के सामने घुटने टेक दिए, जिसके बाद द.अफ्रीका की पूरी पारी 214 रन पर सिमट गई. भारत के तरफ से आर.अश्विन और रविंद्र जड़ेजा ने 4-4 विकेट लिए.

 

10 wickets, 30 seconds – SA’s fall of wickets in fast forward #IndvsSA

Posted by Indian Cricket Team on Saturday, November 14, 2015

द.अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 85 रन ए.बी डिविलियर्स ने बनाए. जबकि ऐलगर ने 38, विन ज़ैल ने 10, हाशिम अमला ने 7, मॉर्कल ने 22, और डुमिनी-विलास ने 15-15 रन बनाए.

 

 

Tags

Advertisement