नई दिल्ली. इंडियन वनडे क्रिकेट टीम और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हॉकी और फुटबाल के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में टीम खरीदने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक धौनी ने बीसीसीआई को इसकी जानकारी देते हुए कहा हे कि वे उद्योगपति मित्तल के अलावा जेएसडब्लयू स्टील और वीडियोकॉन कंपनियों के साथ टीम खरीदना चाहते हैं.
बता दें कि धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रोयल्स को दो साल के लिए बैन कर दिया गया है साथ ही दो नयी टीमों को भी शामिल किया जा रहा है. जिनका आधार 40 करोड़ के रखा गया है.
मालिकाना हॉकी और फुटबाल का
फुटबाल से लगाव रखने वाले धौनी इंडियन सुपर लीग में चेन्नयिन एफसी टीम के सह मालिक है साथ ही वे हॉकी की टीम रांची रेज को भी खरीद चुके है. अक्सर धौनी को बाइक चलाते हुए भी देखा गया है और उन्होंने बाइक रेसिंग टीम भी बनाई हूई है.