नेपाल में फुटबाल दिग्गज डेविड बेकहम ने खेला ‘चैरिटी’ मैच

नेपाल में यूनेस्को की विश्व विरासत धरोहर भक्तपुर दरबार स्क्वायर शुक्रवार को ऐतिहासिक फुटबाल मैच का साक्षी बना. ब्रिटेन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अपनी वैश्विक यात्रा के हिस्से के तौर पर एक 'चैरिटी' मैच खेला.

Advertisement
नेपाल में फुटबाल दिग्गज डेविड बेकहम ने खेला ‘चैरिटी’ मैच

Admin

  • November 8, 2015 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काठमांडु. नेपाल में यूनेस्को की विश्व विरासत धरोहर भक्तपुर दरबार स्क्वायर शुक्रवार को ऐतिहासिक फुटबाल मैच का साक्षी बना. ब्रिटेन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अपनी वैश्विक यात्रा के हिस्से के तौर पर एक ‘चैरिटी’ मैच खेला. 
 
नेपाल के युवा फुटबाल प्रशंसक शुक्रवार सुबह से ही मैच देखने के लिए स्क्वायर के चौराहे पर इकट्ठा होने लगे थे. इनमें से कई युवाओं को राष्ट्रीय झंडा और कई को मैनचेस्टर युनाईटेड की लाल जर्सी पहने देखा गया. फुटबाल स्टार की एक झलकी को अपने कैमरे में कैद करने के लिए कई युवाओं ने मोबाइल फोन को स्टैंड बाए में लगा रखा था.
 
नेपाल में शुक्रवार को पहुंचे बेकहम ने पद्म हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों के साथ ‘चैरिटी’ मैच खेला.
 
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के सदभावना राजदूत बेकहम का काठमांडु में खेला गया ‘चैरिटी’ मैच उनके सात महाद्वीपों के सात देशों की यात्रा का एक हिस्सा था. फुटबाल दिग्गज अपनी इस यात्रा के जरिए दुनिया के बच्चों की दुर्दशा के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं और यूनिसेफ के लिए फंड भी जुटा रहे हैं.

Tags

Advertisement