इस घटना के बाद ‘सुपरगर्ल’ बन गईं सेरेना विलियम्स

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स ने फेसबुक पर अपने फोन चोरी की एक घटना का जिक्र किया. इस घटना के बाद सेरेना ने खुद को सोशल मीडिया पेज पर 'सुपरगर्ल' का खिताब दिया है और इस पोस्‍ट में वह सुपर गर्ल वाली ड्रेस में दिखाई भी दे रही हैं.

Advertisement
इस घटना के बाद ‘सुपरगर्ल’ बन गईं सेरेना विलियम्स

Admin

  • November 6, 2015 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स ने फेसबुक पर अपने फोन चोरी की एक घटना का जिक्र किया. इस घटना के बाद सेरेना ने खुद को सोशल मीडिया पेज पर ‘सुपरगर्ल’ का खिताब दिया है और इस पोस्‍ट में वह सुपर गर्ल वाली ड्रेस में दिखाई भी दे रही हैं.
 

Soooooo yesterday at dinner the CRAZIEST THING happened to me. I was sitting enjoying some Chinese food (delicious may I…

Posted by Serena Williams on Wednesday, November 4, 2015

घटना के बारे में सेरेना ने लिखा, ‘मंगलवार को एक डिनर पर मेरे साथ मजेदार बात हुई. मैं चाइनीज फूड का आनंद ले रही थी और एक शख्‍स मेरे बगल में बैठा हुआ था. एकाएक मुझे लगा कि मुझे इस पर ध्‍यान रखना चाहिए. आप इसे मेरा सुपरहीरो सेंस कह सकते हैं. मेरा फोन कुर्सी पर था, लेकिन मैं ठीक महसूस नहीं कर रही थी. एकाएक उस व्‍यक्ति में मेरा फोन उठाया और तेजी से चल दिया. मैंने उस ओर देखा और चिल्‍लाई, ‘ओ माई गॉड! वह मेरा फोन ले गया. मैं फौरन कूदकर रेस्‍टोरेंट से बाहर निकली और उसका पीछा किया. उसने दौड़ना शुरू किया लेकिन मैं उससे तेज थी. मैंने उसे पकड़ लिया.’
 

Tags

Advertisement