फीफा रैंकिंग में 172वें पायदान पर खिसका भारत

भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को विश्व रैंकिंग में पांच स्थान नीचे खिसक गई. गुरुवार को फीफा द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम गिरकर 172वें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं बेल्जियम ने इतिहास रचते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement
फीफा रैंकिंग में 172वें पायदान पर खिसका भारत

Admin

  • November 6, 2015 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
ज्यूरिख. भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को विश्व रैंकिंग में पांच स्थान नीचे खिसक गई. गुरुवार को फीफा द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम गिरकर 172वें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं बेल्जियम ने इतिहास रचते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.
 
भारतीय टीम पिछले महीने 167वें पायदान पर थी और रैंकिंग में हालिया गिरावट फीफा विश्व कप-2018 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उसका खराब प्रदर्शन है, जिसमें भारतीय टीम अब तक अपने पाचों मैच हार चुकी है. भारत को आठ अक्टूबर को हुए पिछले मुकाबले में तुर्कमेनिस्तान ने हराया था.
 
भारतीय टीम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में सबसे निचले पायदान पर है और अब उसके पास एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने का भी मौका नहीं है. स्टीफेन कोंस्टेनटाइन के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम 12 नवंबर को घरेलू मैदान पर गुआम के खिलाफ अगला क्वालीफाइंग मैच खेलेगी.
 
ताजा फीफा रैंकिंग में बेल्जियम ने ब्राजील विश्व कप-2014 की उप-विजेता अर्जेटीना को शीर्ष से अपदस्थ कर दिया. अर्जेटीना टीम विश्व कप विजेता जर्मनी से भी नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गई. 

Tags

Advertisement