इस्लामाबाद. पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले शोएब ने मंगलवार को संन्यास लेने की घोषणा की है.
ट्विटर पर खबर की पुष्टि करते हुए शोएब ने लिखा कि मैने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, जल्द ही मैं अपना संन्यास के बाद वाला ब्लॉग पोस्ट करुंगा. दुआओं में याद रखना, आप सभी को मेरा प्यार और शुक्रिया.
खबरों के अनुसार शोएब का कहना है कि युवाओं को मौका मिलना चाहिए और वे 2019 में वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहता हैं. शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहीं टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 245 रनों की पारी खेली है.
हालांकि अपनी आखिरी पारी में वे बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. उन्होंने टेस्ट में 35 मैच खेले है जिसमें 34.15 की औसत के साथ 1898 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक भी शामिल है.
बता दें कि शोएब ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 में शादी की थी.