दुनिया की पहला रेसलिंग लीग प्रो रेसलिंग लीग में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस लीग के लिए हो रही नीलामी में अबतक सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 33 साल के योगेश्वर दत्त को हरियाणा की टीम ने 39 लाख 70 हजार रूपए में खरीदा है.
नई दिल्ली. दुनिया की पहला रेसलिंग लीग प्रो रेसलिंग लीग में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस लीग के लिए हो रही नीलामी में अबतक सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 33 साल के योगेश्वर दत्त को हरियाणा की टीम ने 39 लाख 70 हजार रूपए में खरीदा है.
#PWL2015 #PWLPlayerAuction #NarsinghYadav sold to Bengaluru for Rs 34,50,000 catch the live biding here: https://t.co/pE3bP12aQ0 …
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) November 3, 2015
प्रो रेसलिंग लीग के लिए हो रही इस नीलामी में 32 साल के सुशील कुमार को उत्तर प्रदेश की टीम ने 38 लाख 20 हजार रूपए में खरीदा है. जबकि नरसिंह यादव को बेंगलूरू ने 34 लाख 50 हजार में खरीदा है.
#PWL2015 #PWLPlayerAuction #SushilKumar sold to #UttarPradesh for Rs 38,20,000 catch the live biding here: https://t.co/pE3bP12aQ0 …
— Pro Wrestling League (@Official_PWL) November 3, 2015
महिला रेसलर में अमेरिका की एडेलाइन ग्रे को मुंबई की टीम ने 37 लाख में खरीदा है. जबकि भारत की महिला रेसलर गीता फोगट को पंजाब ने 33 लाख में खरीदा है.
कौन कितने में बिका ?
सोफिया मैट्टिशन स्वीडन दिल्ली 33 लाख
अमित दहिया भारत हरियाणा 30 लाख 10 हजार
राहुल अवारे भारत मुंबई 26 लाख 60 हजार