पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और आर अश्विन पर चकिंग का आरोप लगाया है. अजमल ने पाक के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बाते कहीं हैं.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और आर अश्विन पर चकिंग का आरोप लगाया है. अजमल ने पाक के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बाते कहीं हैं.
Here is the full interview with @REALsaeedajmal on the chucking issue. https://t.co/BTSW6Jl9kL
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) November 2, 2015
सईद अजमल ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दावे किए हैं कि हरभजन चक करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हरभजन को चैलेंज करता हूं कि वो 15 डिग्री के अंदर नहीं हैं.
Singh chucks for sure. He said ‘ mein challenge kerta hoon keh woh 15 degrees ke andar nahin’. He also said keh PCB has not bothered (2/3)
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) November 2, 2015
अजमल का इंटरव्यू लेने वाली टीवी एंकर जेनाब अब्बास ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है. बता दें कि सईद अजमल पर संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लगा हुआ है.
to call him once or help him at all and that if the chucking law is there it should apply to everyone. Not target pakistan players (3/3)
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) November 2, 2015
कौन हैं सईद अजमल ?
सईद अजमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हैं. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए टेस्ट में 178, वनडे में 184 और टी-20 में 85 विकेट लिए हैं. संदिग्ध बॉलिंग एक्शन होने के कारण उन पर पिछले साल सितंबर में बैन लगा दिया गया था.