IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में IPL के सीओओ सुंदर रमन ने इस्तीफा दे दिया है. रमन ने इस्तीफा लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दिया है. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.
नई दिल्ली. IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में IPL के सीओओ सुंदर रमन ने इस्तीफा दे दिया है. रमन ने इस्तीफा लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दिया है. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.
दरअसल स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही लोढ़ा कमेटी ने सुंदर रमन की भूमिका पर सवाल उठाये थे. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सुंदर रमन आईपीएल के सीओओ पद से इस्तीफा दे देंगे. सुंदर रमन फिलहाल अपने पद पर 5 नवंबर तक बने रहेंगे.
बता दें कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के कार्यकाल के दौरान साल 2008 में सुंदर रमन को आईपीएल के सीओओ पद के लिए नियुक्त किया गया था.
सुंदर रमन का ये फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के उस वादे के तहत माना जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो आईपीएल से भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे.