Categories: खेल

IPL 8 : सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 8 विकेट से हराया

बेंगलुरू. कप्तान डेविड वार्नर (57) और शिखर धवन (नाबाद 50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स से मिले 167 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स ने दो विकेट खोकर 17.2 ओवरों में 172 रन बनाकर हासिल कर लिया.

धवन ने लोकेश राहुल (नाबाद 44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. राहुल ने चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले, वार्नर ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए मात्र 7.5 ओवरों में 82 रनों की तेज साझेदारी कर जीत की मजबूत नींव रख दी थी. पहली ही गेंद पर चौके के साथ पारी की शुरुआत करने वाले वार्नर ने 24 गेंदों में आईपीएल-8 का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. युजवेंद्र चहल की गेंद पर पगबाधा होने से पहले वार्नर ने 27 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए.

वार्नर के बाद केन विलियमसन (5) को भी चहल ने अपने अगले ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि तब तक सनराइजर्स लक्ष्य की ओर आधे से अधिक दूरी तय कर चुके थे, जिससे उन पर दबाव बिल्कुल कम हो चुका था. धवन और राहुल ने इसके बाद बिना किसी परेशानी के और बिना कोई अन्य विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स की ओर सिर्फ चहल ही दो विकेट हासिल कर सके.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स कप्तान विराट कोहली (41) और अब्राहम डिविलियर्स (46) की बेहतरीन पारियों के बावजूद पूरे 20 ओवर नहीं खेल सके और एक गेंद शेष रहते पूरी टीम 166 रनों पर सिमट गई. डिविलियर्स ने आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े. रॉयल चैलेंजर्स आखिरी के पांच ओवरों में 52 रन जोड़ने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन इन पांच ओवरों में उन्होंने अपने छह विकेट भी गंवाए. इससे पहले, क्रिस गेल (21) और कोहली ने सधी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. इस बीच गेल ने 16 गेंदों की अपनी छोटी सी पारी में एकमात्र छक्का लगाकर आईपीएल में अपना 200वां छक्का पूरा किया.

गेल को प्रवीण कुमार ने आशीष रेड्डी के हाथों कैच आउट करवाया. गेल के जाने के बाद कोहली ने दिनेश कार्तिक (9) के साथ 34 रन ही जोड़े थे कि कार्तिक कर्ण शर्मा की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा चलते बने. अगले ही ओवर में कोहली भी रवि बोपारा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली ने 37 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्का लगाया. कार्तिक के जाने के बाद मैदान पर उतरे डिविलियर्स बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे, लेकिन कर्ण शर्मा ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने कुछ ओवरों में रनों पर अंकुश लगाए रखा.

रॉयल चैलेंजर्स ने आखिरी के दो ओवरों में पांच विकेट गंवाए. 19वां ओवर लेकर आए ट्रेंट बाउल्ट ने डिविलियर्स, सीन एबॉट (14) और हर्षल पटेल (2) के विकेट चटकाए, जबकि आखिरी ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने वरुण एरॉन (6) और अबू नेचिम अहमद (4) को चलता किया. कर्ण शर्मा बेहद किफायती रहे और चार ओवरों में मात्र 20 रन लुटाए, जबकि बाउल्ट को सर्वाधिक तीन विकेट मिले। भुवनेश्वर और बोपारा को दो-दो विकेट मिला.

admin

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी, कितने में ,किसके हाथ लगा

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

1 hour ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

1 hour ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

1 hour ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

2 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

2 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

2 hours ago