नई दिल्ली. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह के खिलाफ पंजाब के एक सिख संगठन ने शादी में तंबाकू परोसे जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक हरभजन सिंह की शादी में मेहमानों को लगभग 130 तरह का तंबाकू परोसा गया था. जिससे आहत होकर एक सिख संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
सिख संगठन के मुताबिक, सिख धर्म में तंबाकू का सेवन निषेध है लेकिन हरभजन के शादी समारोह में मेहमानों को तंबाकू और हुक्का परोसा गया. सिख संगठन ने इसके खिलाफ पुलिस के साथ-साथ सिखों के सबसे बड़े संगठन अकाल तख्त में भी शिकायत दर्ज की है.
सिख संगठन ने हरभजन सिंह पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जा सके. बता दें कि हरभजन और गीता बसरा की शादी 29 अक्टूबर को जालंधर में हुई थी.
पहले भी विवादों में घिर चुके हैं भज्जी
भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन इससे पहले भी सिख संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं. दरअसल कुछ साल पहले भज्जी ने अपने बाल खोलकर एक शराब कंपनी का विज्ञापन किया था. जिसके बाद कई सिख संगठनों ने हरभजन का विरोध किया था हालांकि बाद में हरभजन ने इस विज्ञापन में पगड़ी बांध ली थी.
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने भारत के कई इलाकों पर कब्जा…
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…