सानिया-मार्टिना ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल खिताब

भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने रविवार को यहां महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल का खिताब जीत लिया. सानिया और मार्टिना ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में गैरबाइन मुगुरुजा और कार्ला सुआरेज नवारो को 6-0, 6-3 से मात देकर जीत हासिल की.

Advertisement
सानिया-मार्टिना ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल खिताब

Admin

  • November 1, 2015 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सिगापुर. भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने रविवार को यहां महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल का खिताब जीत लिया. सानिया और मार्टिना ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में गैरबाइन मुगुरुजा और कार्ला सुआरेज नवारो को 6-0, 6-3 से मात देकर जीत हासिल की.
 
टूर्नामेंट में शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने चीनी ताइपे की चान हाओ चिंग और चान युंग जान को 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.  सानिया और मार्टिना इस साल कुल आठ खिताब जीत चुकी हैं. इनमें दो ग्रैंड स्लैम खिताब भी शामिल हैं. 

Tags

Advertisement