सचिन को नहीं पता, 200-300 रन कैसे बनाते हैं: कपिल देव

पूर्व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि सचिन ने अपनी बैटिंग के साथ न्याय नहीं किया है. सचिन को 200 रन तक नहीं बनाने आते थे. सचिन को नहीं पता कि 300, 400 रन कैसे बनाते हैं? सचिन को सहवाग की तरह खेलना चाहिए था.

Advertisement
सचिन को नहीं पता, 200-300 रन कैसे बनाते हैं: कपिल देव

Admin

  • October 29, 2015 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दुबई. पूर्व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि सचिन ने अपनी बैटिंग के साथ न्याय नहीं किया है. सचिन को 200 रन तक नहीं बनाने आते थे. सचिन को नहीं पता कि 300, 400 रन कैसे बनाते हैं? सचिन को सहवाग की तरह खेलना चाहिए था. 
 
कपिल ने ‘खलीज टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि मुझे गलत मत समझिए लेकिन मेरा मानना है कि सचिन ने अपनी बैटिंग के साथ न्याय नहीं किया. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उसने जो किया, वह इससे कहीं ज्यादा कर सकता था. उसे साफ सुथरा क्रिकेट खेलने वाले बंबई के खिलाड़ियों की बजाय विवियन रिचर्डस के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए था. 

Tags

Advertisement