Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वीरेंद्र सहवाग को किया जाएगा सम्मानित: BCCI

वीरेंद्र सहवाग को किया जाएगा सम्मानित: BCCI

मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहुर भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को BCCI ने सम्मानित करने का फैसला लिया है. बीसीसीआई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 3 दिसंबर से शुरु हो रहे चौथे टेस्ट मैच में सहवाग को सम्मानित करेगी. बता दें कि सहवाग ने किक्रेट के सभी प्रारुपों से संयान ले लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकांउट पर दी थी.

Advertisement
  • October 28, 2015 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहुर भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को BCCI ने सम्मानित करने का फैसला लिया है. बीसीसीआई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 3 दिसंबर से शुरु हो रहे चौथे टेस्ट मैच में सहवाग को सम्मानित करेगी. बता दें कि सहवाग ने किक्रेट के सभी प्रारुपों से संयान ले लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकांउट पर दी थी. 
 
भारत के नामी बल्लेबाजों में से 20 अक्टुबर 1978 को राजधानी दिल्ली में जन्मे वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए है. जिनमें 23 शतक 32 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.
 
सहवाग टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. सहवाग के नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन है.
 

Tags

Advertisement