सिंगापुर. विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने वर्ष के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स के महिला एकल वर्ग में रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर शानदार वापसी की.
एक अन्य राउंड रोबिन मैच में इटली की फ्लाविया पेनेटा ने पोलैंड की एगनिस्का राडवांस्का को पराजित किया. टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए राउंड रोबिन मुकाबले में शारापोवा ने विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-4, 6-4 से सीधे सटों से मात दी.
शारापोवा मंगलवार को हुए मुकाबले में मिली जीत के साथ ही सिंगापुर टूर्नामेंट के रेड ग्रुप में दो जीत हासिल करते हुए शीर्ष पर पहुंच गई हैं. अमेरिकी ओपन विजेता पेनेटा ने राडवांस्का को 7-6 (7-5), 6-4 से मात दी. टूर्नामेंट में गुरुवार को रेड ग्रुप के मैचों में जहां एक तरफ पेनेटा का मुकाबला शारापोवा से होगा, वहीं, दूसरी ओर हालेप का सामना राडवांस्का से होगा.
महिला युगल मुकाबलों में चीनी ताइपे की चान हो चिंग और चान युंग जान ने अमेरिका की बेथाने माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा को 6-2, 6-2 से पराजित किया.
IANS