भारतीय टीम भले ही द.अफ्रीका के हाथों सीरीज गंवा चुका हो लेकिन भारत की वनडे रैंकिग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.
मुंबई. भारतीय टीम भले ही द.अफ्रीका के हाथों सीरीज गंवा चुका हो लेकिन भारत की वनडे रैंकिग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.
टीमों की वनडे रैंकिंग में द.अफ्रीका अब भी तीसरे स्थान पर बरकरार है और भारत से सिर्फ दो अंक पीठे है. वनडे रैंकिंग के अलावा अगर बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली बल्लेबाजीं रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 12वें और अंजिक्य रहाणे 27वें स्थान पर हैं.
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत की तरफ से आर. अश्विन एक पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन जिन गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है उनमें अक्षर पटेल 28वें, अमित मिश्रा 32वें औऐर मोहित शर्मा 44वें स्थान पर हैं.
आईसीसी वनडे रैंकिग
आईसीसी वनडे रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं न्यूज़ीलैंड चौथे, श्रीलंका पांचवे, इंग्लैंड छठे, बांग्लादेश सांतवे, वेस्टइंडीज आठवे, पाकिस्तान नौवे और जिम्बाब्वे दसवे स्थान पर है.