मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द.अफ्रीका ने भारत को 439 रन का लक्ष्य दिया है.कप्तान डिविलियर्स ने बनाए 119 रन.
मुंबई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी द.अफ्रीका ने भारत को 439 रन का लक्ष्य दिया है.
द. अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक ने 87 गेंदों में शानदार 107 रन बनाकर सीरीज में दूसरा शतक जड़ा. जबकि कप्तान डिविलियर्स ने 61 गेंदो पर 119 रन बनाकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. द.अफ्रीकी की तरफ से सलामी बल्लेबाज हाशिम ने 23 रन बनाए.
इस मैच में भारतीय गेंदबाज एक बार फिर बेअसर साबित हुए. अमला का विकेट गिरने के बाद द.अफ्रीकी बल्लेबाज़ डी कॉक और डू पलेसिस ने पारी को संभालते हुए शानदार 154 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद सुरेश रैना ने शानदार फार्म में चल रहे डी कॉक को पवेलियन भेज कर इस साझेदारी को तोड़ा. द. अफ्रीका की तरफ से डू पलेसिस ने भी शानदार 133 रन बनाए. पलेसिस को मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से वापस जाना पड़ा.
सीरीज के आखिरी वनडे में एक बार फिर भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हुए. गेंदबाजों में मोहित शर्मा, सुरेश रैना, हरभजन और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला.