दक्षिण अफ्रीका के सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला ने भारत-द.अफ्रीका वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में 23 रनों की पारी के दौरान 6 हजार रनों का आकंड़ा पार कर लिया है. अमला अपने 126वें वनडे मैच में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
मुंबई. दक्षिण अफ्रीका के सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला ने भारत-द.अफ्रीका वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में 23 रनों की पारी के दौरान 6 हजार रनों का आकंड़ा पार कर लिया है. अमला अपने 126वें वनडे मैच में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
हाशिम अमला से पहले ये रिकार्ड भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 136 पारियों में 6 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. कोहली ने इस रिकार्ड को अपने नाम करने के लिए वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे किया था. विवियन रिचर्ड्स ने 141 मैचों में 6,000 रन पूरे किए थे.
बता दें कि भारत की ओर से कोहली से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 147 मैचों में 6 हजार रन पूरे किए थे.
IANS