भारत-द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और द.अफ्रीका ने इस सीरीज में 2-2 मैच अपने नाम किए हैं.
मुंबई. भारत-द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और द.अफ्रीका ने इस सीरीज में 2-2 मैच अपने नाम किए हैं.
22 अक्टुबर को चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के चौथे मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम ने 35 रनों से मैच जीतकर सीरीज बराबर की थी. इससे पहले द. अफ्रीका 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा था.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आंकड़े भारत के पक्ष में हैं. इस मैदान पर भारत और द. अफ्रीका के बीच तीन मैच हुए हैं. इस तीनों मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है.
चेन्नई में उपकप्तान विराट कोहली भी शानदार शतक लगाकर फार्म में लौट आए हैं. इस मैच में कोहली 140 गेंद में 138 रन बनाए थे. इसके अलावा सुरेश रैना भी इस वनडे में अर्धशतक लगाकर फार्म में लौट आए हैं. लेकिन सीरीज में लगातार फ्लॉप चल रहे शिखर धवन टीम इंडिया के लिए अब भी चिंता का सबब बनी हुए हैं.