भारत ने द.अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जाने वाले चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी है.
चेन्नई. भारत ने द.अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जाने वाले चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी है.
घरेलू सीरीज में दमदार टीमों में से एक माने जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे. बैटिंग हो या बॉलिंग, हर तरफ फ्लॉप साबित हुए हैं.
चेपक के इस मैदान पर टीम इंडिया ने 11 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 5 में ही जीत मिली है. जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये मैदान लकी रहा है. धोनी ने यहां दो सेन्चुरी लगाई हैं और दोनों ही बार वो नाबाद रहे हैं.धोनी ने जून 2007 में एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ नॉट आउट 139 रन बनाए थे जबकि दिसंबर, 2012 में भारत की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 113 रन बनाए थे.