पंजाब में हिंसा का असर खेलों पर भी, कबड्डी विश्व कप रद्द

पंजाब में धार्मिक भावनाओं को आहत करने की वजह से फैली हिंसा का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने यहां होने वाले छठे कबड्डी विश्व कप के आयोजन को रद्द कर दिया है.

Advertisement
पंजाब में हिंसा का असर खेलों पर भी, कबड्डी विश्व कप रद्द

Admin

  • October 21, 2015 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ. पंजाब में धार्मिक भावनाओं को आहत करने की वजह से फैली हिंसा का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने यहां होने वाले छठे कबड्डी विश्व कप के आयोजन को रद्द कर दिया है.

कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन 15 से 28 नवंबर के बीच होना था और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जलालाबाद में खेला जाना था.

पंजाब हिंसा में ISI का हो सकता है हाथ

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल  का कहना है कि कबड्डी पंजाबियों की पहचान है और ग्रामीण खेलों में उनकी सर्वोच्चता का प्रमाण भी. इतना ही नहीं इस कबड्डी विश्व कप में कई देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं और महिला कबड्डी का भी आयोजन होना था. इसलिए इसे कैंसिल करना इतना आसान नहीं था, लेकिन ऐसा फैसला लेना उनकी मजबूरी है. उनके इस फैसले का राज्य के खेल मंत्री ने भी पूरा समर्थन किया है.

 

Tags

Advertisement