नई दिल्ली. रिटायर्मेंट की ख़बरों के बीच सूत्रों से खबर मिली है कि वीरेंद्र सहवाग एक फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहते और इस बारे में उन्होंने BCCI से भी बात की थी लेकिन कोई इसके लिए राजी नहीं हुआ. सहवाग की BCCI अध्यक्ष शशांक मनोहर से भी इस बारे में बात होने की खबर है लेकिन इसके नतीजे सकारात्मक नहीं निकले.
ज़हीर के साथ होना चाहते थे रिटायर
रिटायर्मेंट से जुड़े मामले में सहवाग का एक नया इंटरव्यू सामने आया है. अंग्रेजी वेबसाइट क्विंट को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने जहीर के रिटायरमेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैंने जहीर से कहा था कि कुछ दिन और रुक जाएं तो साथ में ही रिटायरमेंट ले लेंगे.”
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का हुआ ऐलान
सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ. मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले वीरू को टीम में जगह नहीं मिली. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बात से नाराज सहवाग ने आनन-फानन में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद इन खबरों से इनकार कर दिया.