नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस स्टेज का आखिरी मैच पुर्तगाल और स्वीट्जरलैंड के बीच खेला गया। जिसमें पुर्तगाल ने स्वीट्जरलैंड […]
नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस स्टेज का आखिरी मैच पुर्तगाल और स्वीट्जरलैंड के बीच खेला गया। जिसमें पुर्तगाल ने स्वीट्जरलैंड को 6-1 से एकतरफा मात दी।
फीफा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों का नाम पक्का हो गया है। क्वार्टर फाइनल स्टेज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इसमें ब्राजील, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, क्रोएशिया, मोरक्को और फ्रांस की टीम ने जगह बनाई है।
बता दें कि फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 32 टीमों के साथ हुई थी। ग्रुप राउंड के सभी मुकाबले खेले जाने के बाद इसमें से 16 टीमें बाहर हो गई थी। जिसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल ( सुपर-16 ) के मुकाबले खेले गए। इस स्टेज पर 8 टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया और 8 टीमें क्वार्टर फाइनल स्टेज के लिए प्रवेश कर गई। फीफा में मोरक्को की टीम ने पहली क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस बड़े टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 14,15 और 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड पर में प्री क्वार्टर फाइनल के बाद 8 दिसंबर तक ब्रेक लगाया है। इसका मतलब प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के बीच छोटा ब्रेक दिया गया है और अगला मुकाबला 9 दिसंबर से को खेला जाएगा। पहला क्वार्टर फाइनल मैच गत उपविजेता क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। ब्राजील की टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।