नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बीसीसीआई की बैठक नहीं होगी, तब तक दोनों देश के बीच किसी तरह का मैच नहीं खेला जाएगा.
इंडिया न्यूज से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पीसीबी के साथ मीटिंग को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा, भारत और पाकिस्तान सरकार के बीच रिश्तों को लेकर बीसीसीआई सतर्क है.’
अनुराग ने की शिवसेना की निंदा की
पीसीबी और बीसीसीआई की मीटिंग को लेकर सोमवार के दिन शिव सेना के प्रदर्शन के बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी चीफ शहरयार खान से बातचीत रद्द कर दी है. इस घटना पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैं इस तरह के विरोध प्रदर्शन के लिए शिवसेना की निंदा करता हूं.’
आपको बता दें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह मुंबई के बीसीसीआई दफ़्तर में घुसकर हंगामा किया और पीसीबी चीफ शहरयार खान के खिलाफ मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाएं. इस घटना के बाद पुलिस ने 10-15 शिवसैनिकों को हिरासत में भी ले लिया है.