IPL 9 में आएंगी दो नई टीमें, CSK और RR को झटका

बीसीसीआई ने आईपीएल-9 में मैदान में 8 टीमें उतारने का फैसला लिया. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की जगह दो नई टीमें मैदान में उतरेंगी. लोढा कमेटी के फैसले पर रविवार को बीसीसीआई ने औपचारिक मुहर लगा दी. लोढ़ा समिति ने ही सुपर किंग्स और रॉयल्स को दो वर्ष के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी.

Advertisement
IPL 9 में आएंगी दो नई टीमें, CSK और RR को झटका

Admin

  • October 18, 2015 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. बीसीसीआई ने आईपीएल-9 में मैदान में 8 टीमें उतारने का फैसला लिया. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की जगह दो नई टीमें मैदान में उतरेंगी. लोढा कमेटी के फैसले पर रविवार को बीसीसीआई ने औपचारिक मुहर लगा दी. लोढ़ा समिति ने ही सुपर किंग्स और रॉयल्स को दो वर्ष के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी.

लोढ़ा समिति ने रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा और सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल-2013 में सट्टेबाजी का दोषी पाए जाने के बाद दोनों टीमों को दो वर्ष के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी.

बोर्ड ने यह भी कहा कि आईपीएल के नौवें और दसवें संस्करण (2016 और 2017) के लिए रॉयल्स और सुपर किंग्स की स्थानापन्न टीमों के लिए नए सिरे से निविदाएं जारी की जाएंगी. सुपर किंग्स और रॉयल्स 2018 में होने वाले आईपीएल-11 के साथ वापसी कर सकेंगी. 

 
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि नई टीमों के लिए निविदा जारी करने सम्बंधी फैसला एजीएम में लिया जाएगा. ये टीमें दो साल के लिए होंगी और बाद में यह फैसला लिया जाएगा कि 2018 के बाद ये टीमें आईपीएल में बनी रहेंगी या फिर हटा दी जाएंगी

Tags

Advertisement