Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सिंगापुर ओपन: सेमीफाइनल हारे कश्यप, भारतीय चुनौती समाप्त

सिंगापुर ओपन: सेमीफाइनल हारे कश्यप, भारतीय चुनौती समाप्त

सिंगापुर. भारत के बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप शनिवार को 300,000 डॉलर इनामी राशि वाले सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए.

Advertisement
  • April 11, 2015 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

सिंगापुर. भारत के बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप शनिवार को 300,000 डॉलर इनामी राशि वाले सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए. कश्यप को हांगकांग के हू युन ने 58 मिनट में 20-22, 21-11, 21-14 से हराया. इस हार के साथ ही सिंगापुर ओपन में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई.

युन और कश्यप के बीच यह चौथी भिड़ंत थी. चारों मुकाबले में तीन बार युन जीते जबकि एक बार कश्यप को जीत मिली है. इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले कश्यप ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ब्राइस लेवेरदेज को हराया था. महिला एकल फाइनल में चीनी ताइपे की ताए जू यिंग का सामना चीन की सुन यू से होगा. सुन ने दूसरी वरीय वांग शिजियान को 21-14 11-21 21-19 से हराया. 

IANS

Tags

Advertisement