ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनेंगी सारा टेलर

इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्‍लेबाज सारा टेलर शनिवार को पुरुषों की टीम का हिस्‍सा बनकर दो दिवसीय ए ग्रेड मैच खेलेंगी और ऐसा करने वाली टेलर विश्‍व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन जाएंगी.

Advertisement
ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनेंगी सारा टेलर

Admin

  • October 16, 2015 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

सिडनी. इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्‍लेबाज सारा टेलर शनिवार को पुरुषों की टीम का हिस्‍सा बनकर दो दिवसीय ए ग्रेड मैच खेलेंगी और ऐसा करने वाली टेलर विश्‍व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन जाएंगी.

इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में नॉर्दन डिस्ट्रिक्‍ट्स की तरफ से पोर्ट एडिलेड के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगी. इस लीग की शुरुआत 1897 में हुई थी और अब पहली बार किसी महिला खिलाड़ी को इसमें खेलने का मौका मिला है

इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट, 98 वनडे और 73 टी- 20 मैच खेल चुकीं टेलर अपनी इस खास टीम के लिए भी विकेटकीपर की भूमिका ही निभाएंगी. साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी का खिताब एक बार फिर अपने नाम करने वाली सारा टेलर ने कहा कि वे इस नई चुनौती के लिए नर्वस भी हैं और उत्साहित भी.

Tags

Advertisement