शानदार: भारत ने साउथ अफ्रीका को 22 रनों हराया

दूसरे वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका काे 22 रनों से हरा दिया है. दूसरी पारी में 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 225 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीकी खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया. अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 19 रन बनाए.

Advertisement
शानदार: भारत ने साउथ अफ्रीका को 22 रनों हराया

Admin

  • October 14, 2015 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इंदौर.  दूसरे वनडे  मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका काे 22 रनों से हरा दिया है. दूसरी पारी में  247 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 225  रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है. 
 
इस मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लेकर अफ्रीकी खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया. अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 19 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से कप्तान धोनी नाबाद 92 रन  और अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली. 
 
सुरेश रैना को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा वहीं ग्रीनपार्क में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा इंदौर वनडे में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए थे.
 
रोहित का विकेट तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा ने लिया वहीं 23 रन बनाने वाले शिखर धवन को पवेलियन विकेट मोर्केल ने भेजा था. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत को कानपुर वनडे मे मात दी थी. 

Tags

Advertisement