इंदौर. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगी.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के मौजूदा दौरे पर भारत ने अभी तक जीत हासिल नहीं की है. इस सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ रहा है. इंडिया टीम इस मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगा वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर इस सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगा.
इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है. इस मैच के लिए इंदौर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान :, हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह और अमित मिश्रा.
दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स : कप्तान :, हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहार्डियेन, क्रिस मौरिस, खाया जोंडो, आरोन फागिंसो, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल, काइल एबोट, कागिसो रबाडा .
भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच का समय : दोपहर डेढ बजे से