सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर रहे रिची बेनो का सिडनी में निधन हो गया है. 84 साल के बेनो लंबे समय से स्किन कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. बेनो ने 1952 से 1964 के बीच 63 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होनें 248 विकेट और बाइस सौ से अधिक रन भी बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक भी जड़ा है.
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर रहे रिची बेनो का सिडनी में निधन हो गया है. 84 साल के बेनो लंबे समय से स्किन कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. बेनो ने 1952 से 1964 के बीच 63 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होनें 248 विकेट और बाइस सौ से अधिक रन भी बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक भी जड़ा है.
उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को तीन बार एशेज सीरीज का विजेता बनाया है. 28 मैच में कप्तानी करने वाले बेनो अपनी कप्तानी में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है.
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बेनो ने अपनी दूसरी पारी कमेंटेटर के रूप में खेली. पहले बीबीसी और फिर ऑस्ट्रेलियाई चैनल नाइन के क्रिकेट प्रसारण को बेहतर बनाने में उनका खासा योगदान रहा. 2005 एशेज सीरीज में आखिरी बार बतौर कमेंटेटर उनकी आवाज सुनाई दी, लेकिन वह 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के ‘चैनल नाइन’ के लिए काम करते रहे.