Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दर्शकों के गुस्से से डरा ग्रीनपार्क, पहले वनडे मैच में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दर्शकों के गुस्से से डरा ग्रीनपार्क, पहले वनडे मैच में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मैच में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मैच में कोई रुकावट न हो इसके लिए CISF,PAC और पुलिस के जवान खिलाड़ियों के होटल से लेकर मैदान जाने तक चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे. तैनात सैनिकों और अधिकारियों को यूपीसीए के पास से ही एंट्री मिलेगी.

Advertisement
  • October 10, 2015 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कानपुर. कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे मैच में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मैच में कोई रुकावट न हो इसके लिए CISF,PAC और पुलिस के जवान खिलाड़ियों के होटल से लेकर मैदान जाने तक चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे. तैनात सैनिकों और अधिकारियों को यूपीसीए के पास से ही एंट्री मिलेगी.
 
बता दें कि भारत को कटक टी-20 में मिली हार के बाद गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. इसी वजह से पहले वनडे मैच में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है.स्टेडियम में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.
 
अधिकारी ने बताया कि मैदान में 16 सीसीटीवी कैमरों की मदद से दर्शकों की शरारती हरकतों पर नजर रखी जाएगी साथ ही होटल से मैदान के बीच रास्ते पर 6 कैमरे सुरक्षा बलों को जानकारी देंगे.

Tags

Advertisement