बीजिंग. इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने अपनी जीत को जारी रखते हुए गुरुवार को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं. पिछले सप्ताह वुहान में खिताबी जीत हासिल करने वाली इस जोड़ी ने 47 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की जूलिया गोर्गेस और चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा को हराया.
सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जुलिया जॉर्जेस-केरोलिना प्लिसकोवा को 7-6 (5), 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 20 मिनट तक चला. कुल मिलाकर मौजूदा विंबलडन और अमेरिकी ओपन विजेता सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने कुल 131 में से 73 अंक अपने नाम किए.
सानिया तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले वह 2013 में जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ यहां खिताबी जीत हासिल कर चुकी हैं.