Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बाराबती में बोतलों की बाढ़ पर लगी OCA की क्लास

बाराबती में बोतलों की बाढ़ पर लगी OCA की क्लास

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच के दौरान कटक के बाराबती मैदान में दर्शकों की हरकत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जांच के आदेश दिए.

Advertisement
  • October 7, 2015 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भुवनेश्वर. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच के दौरान कटक के बाराबती स्टेडियम में दर्शकों की हरकत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जांच के आदेश दिए. सीएम के कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार गृह सचिव को इस मामले में एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
 
इस प्रकरण पर चर्चा के लिए आपात बैठक करने पहुंचे सीएम पटनायक ने पुलिस और ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) दोनों से स्पष्टीकरण मांगा कि आखिर किन हालात में दर्शकों की गैलरी में पानी की बोतल ले जाने की इजाजत दी गई.
 
पटनायक ने ओसीए और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में बाराबती स्टेडियम में ऐसी कोई घटना नहीं हो जिसके कारण खेल में व्यवधान पड़े.
 
बता दें कि कटक टी-20 के दौरान 17वें ओवर में भारत की खराब पारी को देखते हुए लोगों ने मैदान में बोतले फेंकनी शुरु कर दी थी. इसके बाद खेल 25 मिनट तक रुका. जब दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत की तरफ बढ़ने लगी तो लोगों का गुस्सा फिर फूट पड़ा और उन्होंने बोतले फिर मैदान में फेंकनी शुरु की.

Tags

Advertisement