पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी एक नस में खून के थक्के जमा होने से इसका बहाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. अस्पताल के मुताबिक सिद्धू को डीप वेन थ्रोम्बोसिस है, अगर समय पर इलाज न हो तो खतरनाक हो सकती है.
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी एक नस में खून के थक्के जमा होने से इसका बहाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. अस्पताल के मुताबिक सिद्धू को डीप वेन थ्रोम्बोसिस है, अगर समय पर इलाज न हो तो खतरनाक हो सकती है.
Down but Not Out! Life threatening disease (DVT) With God ‘s Grace will recover. Life is Fragile, handle with Prayer. pic.twitter.com/ifz6UG5bny
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 6, 2015
सिद्दू के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि ”तबीयत खराब है, लेकिन भगवान की दया से जल्द स्वस्थ्य हो जाऊंगा. जिन्दगी का क्या भरोसा, दुआ करें’.