कटक. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज बाराबती स्टेडियम में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच है. इससे पहले भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में हुए पहले टी-20 में भारत को सात विकेट से हराया था.
धर्मशाला टी-20 में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा शतक लगाने में सफल रहे. हालांकि भारत की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले मैच में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.
भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडु, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, श्रीसंत अरविंद, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा.
दक्षिण अफ्रीका टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, फरहान बेहारडीन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबादा, काइल एबट, मर्चेंट डि लेंगे, इमरान ताहिर, क्विंटन डिकाक, एडी लेइ, एल्बी मोर्कल और कयाया जोंडो