मुम्बई. विदर्भ के कद्दावर वकील और सीनियर खेल प्रशासक शशांक मनोहर को रविवार को मुम्बई में BCCI की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है. मनोहर इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. शनिवार को शाम तीन बजे तक उम्मीदवारी दायर करने का समय था लेकिन समयसीमा समाप्त होने तक […]
मुम्बई. विदर्भ के कद्दावर वकील और सीनियर खेल प्रशासक शशांक मनोहर को रविवार को मुम्बई में BCCI की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है. मनोहर इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. शनिवार को शाम तीन बजे तक उम्मीदवारी दायर करने का समय था लेकिन समयसीमा समाप्त होने तक मनोहर के अलावा और कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया. मनोहर पूर्व क्षेत्र से अध्यक्ष पद के दावेदार थे. पूर्व क्षेत्र के सभी छह क्रिकेट संघों ने बंगाल क्रिकेट संघ के नेतृत्व में मनोहर को समर्थन दिया है.
Mr. Shashank Manohar elected #BCCIPresident pic.twitter.com/ynbqlpnFGh
— BCCI (@BCCI) October 4, 2015
आपको बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष पद जगमोहन डालमिया के निधन के बाद खाली हुआ था. डालमिया का 20 सितम्बर को कोलकाता में निधन हो गया था. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक अध्यक्ष की मृत्यु की तारीख के 15 दिनों के भीतर एसजीएम के जरिए नए अध्यक्ष का चयन किया जाता है.
IANS