धर्मशाला. पहले टी 20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के 199 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन विकटों के नुकसान पर 19.4 ओवर में 200 रन बना लिए. जेपी डुमनी ने नाबाद शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 68 रन बनाए. इसके अलावा अब्राहम डिविलियर्स (51), फरहान बेहरादीन (नाबाद 32) और हाशिम अमला (36) ने भी शानदार पारी खेली. डुमनी ने और बेहरादीन ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप करते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया.
दोनों टीमें पर एक नज़र
भारत: धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, बिन्नी, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, श्रीनाथ अराविंद, और आर, अश्विन.
द. अफ्रीका: डु प्लेसिस (कप्तान), एबोट, अमला, फरहान बेहार्डियेन, डीकॉक, मर्चेंट डिलांगे, डिविलियर्स, डुमिनी, इमरान ताहिर, एडी लेइ, मिलर, एल्बी मोर्कल, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा और खाया