ढाका. बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गाया है. आस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) ने इस की जानकारी दी है. सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि आस्ट्रेलियन सिक्यूरिटी एंड इंटलीजेंस आर्गेनाइजेशन, डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेंड और सीए के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की सलाह पर ये दौरा स्थगित किया गया है.
सीए ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में आतंकी हमला होने का खतरा है और ऑस्ट्रेलियाई सिटिजंस को निशाना बनाया जा सकता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को बांग्लादेश के लिए रवाना होना वाली थी, लेकिन बांग्लादेश में सुरक्षा हालात को देखते हुए आस्ट्रेलियाई सरकार ने क्रिकेट टीम को रवाना नहीं होने की सलाह दी है.
क्यों रद्द हुआ दौरा ?
बांग्लादेश ने सीए से सुरक्षा इंतजाम ठीक होने की बात कही थी, लेकिन इसी बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार देर रात आतंकवादी हमले में इटली के नागरिक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली थी.