Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ये हैं ऐसे क्रिकेटर्स, जिनके नाम सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, अंतिम नाम भारतीय का है

ये हैं ऐसे क्रिकेटर्स, जिनके नाम सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, अंतिम नाम भारतीय का है

कुछ खिलाड़ियों के नाम इतने फनी होते हैं कि जैसे ही आप उन खिलाड़ियों का नाम अपनी जबान पर लाते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है.

Advertisement
मपुमिललीलो मबांगा (जिम्बाब्वे)
  • March 23, 2018 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आपने क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम अजीबोगरीब नाम सुने होंगे, कुछ खिलाड़ियों के नाम आसानी से जुबान पर याद हो जाते हैं जबकि कुछ क्रिकेटर्स के नाम इतने अलग होते हैं कि उन्हें बार-बार याद करने पर भी याद नहीं होते. जबकि कुछ खिलाड़ियों के नाम इतने फनी होते हैं कि जैसे ही आप उन खिलाड़ियों का नाम अपनी जबान पर लाते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के नाम बताने जा रहे हैं जिनके नाम सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी. आइए जानें, ऐसे कौन-कौन से क्रिकेटर हैं जिनके नाम लेते ही आप के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.

क्विंटन डि काक( दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि काक का नाम सुनते ही अकसर क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. 25 वर्षीय डि काक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.13 की औसत से 1761 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 129 नाबाद है. डि काक ने टेस्ट में 3 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 90 मैचों में 45.41 की औसत से 3860 रन बनाए हैं. वनडे में डि काक का सर्वाधिक स्कोर 178 रन है. डि काक के वनडे में 13 शतक और 15 अर्धशतक हैं. वहीं 31 टी-20 मैचो में डि काक ने 801 रन बनाए हैं. जिसमें वो दोर बार अर्धशतक जड़ चुके हैं. टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 59 रन है.

https://youtu.be/SkpAjvtmFmg

मारथिन सुजि (केन्या)

केन्या के मारथिन सुजि का नाम भी काफी अजीब है.

दीपक चुडास्मा (केन्या)

केन्या के पूर्व बल्लेबाज दीपक चुडास्मा का नाम बहुत अजीब है. अगर भारतीय दृष्टि से देखें तो ये और भी अजीब हो जाता है. जिस वक्त ये क्रिकेट खेला करते थे लोग इनके नाम को सुनकर काफी हैरान रह जाते थे.

माइकल बीर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बीर हालांकि ज्यादा प्रमुख चेहरा नहीं हैं लेकिन जब भी उनका नाम लोगों की जुबान पर आता है तो लोगों की हंसी छूट जाती है.

जैक्सन बर्ड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैक्सन बर्ड का नाम काफी अजीब है उनका नाम आते ही लोगों को चिडिया की याद आ जाती है.

मपुमिललीलो मबांगा (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे क्रिकेटर मपुमिललीलो मबांगा का नाम बहुत ही अजीब है.

https://youtu.be/JYvdQm29yRQ

सचिन बेबी (इंडिया)

भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट और आईपीएल में राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर सचिन बेबी का नाम काफी अजीबोगरीब है. जिसे सुनने के बाद क्रिकेट फैंस के चेहरे पर अजीब सी मुस्कुराहट आ जाती है.

अपनी मौत की खबर का पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया मजाकिया जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Video: IPL 11 में फिर दिखेगा महेंद्र सिंह धोनी का पुराना रूप, चेन्नई की तरफ से करेंगे छक्को की बरसात, कर चुके हैं पूरी तैयारी

Tags

Advertisement