भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अभ्यास मैच में दी करारी शिकस्त

भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और मनन वोहरा की दमदार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 अभ्यास मैच में 8 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Advertisement
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अभ्यास मैच में दी करारी शिकस्त

Admin

  • September 29, 2015 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और मनन वोहरा की दमदार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 अभ्यास मैच में 8 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
 
दक्षिण अफ्रीका ने जेपी डुमिनी की 68 और कप्तान डुप्लसिस की 42 रन की दमरदार पारी के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए. 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंड़िया की तरफ से मयंक और मनन ने जोरदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन बनाकर टीम की जीत को आसान बना दिया. इसमें मंयक ने 87 और मनन ने 56 रन की बनाए.
 
मनन के ऑउट होने के बाद मयंक और सैमसन ने भारतीय पारी को संभाला. सैमसन 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 190 के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला में दो अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला आधिकारिक टी-20 मैच खेला जाएगा.
 
IANS

Tags

Advertisement