Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिट होने के बाद मेसी की खेल में होगी जल्द वापसी

फिट होने के बाद मेसी की खेल में होगी जल्द वापसी

ब्यूनस आयर्स. अर्जेटीना की फुटबाल टीम के चिकित्सक डोनाटो विलानी, बार्सिलोना के लिए खेलने वाले चोटिल कप्तान लियोनेल मेसी के सुधरते स्वास्थ्य को लेकर डोनाटो ने कहा कि मेसी दो महीने से भी कम समय में मैदान पर वापसी करेंगे.    आपको बता दें कि लेंस पाल्मास के साथ हुए मुकाबले के दौरान मेसी को […]

Advertisement
  • September 28, 2015 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
ब्यूनस आयर्स. अर्जेटीना की फुटबाल टीम के चिकित्सक डोनाटो विलानी, बार्सिलोना के लिए खेलने वाले चोटिल कप्तान लियोनेल मेसी के सुधरते स्वास्थ्य को लेकर डोनाटो ने कहा कि मेसी दो महीने से भी कम समय में मैदान पर वापसी करेंगे. 
 
आपको बता दें कि लेंस पाल्मास के साथ हुए मुकाबले के दौरान मेसी को चोट लगी थी. उनके बाएं घुटने का लिगामेंट चोटिल हो गया है. बार्सिलोना ने वह मैच 2-1 से जीता था. बार्सिलोना ने इसके बाद ऐलान किया था कि उनके स्टार खिलाड़ी चोट के कारण सात से आठ हफ्ते के लिए मैंदान से बाहर हो गए हैं. ‘ओले डॉट कॉम’ के अनुसार डोनाटो ने कहा, ‘मैं मेसी को कई सालों से जानता हूं और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह कम से कम समय में ठीक हो जाएंगे.’
 
मेसी की चोट बार्सिलोना और अर्जेटीना, दोनों के लिए ही एक बड़ा झटका है. विलानी का मानना है कि मेसी उम्मीद किए गए समय से भी जल्दी मैदान में वापसी करेंगे. 

Tags

Advertisement